Back to album

बरीघाट, वाया गणेश नगर, टीकमगढ़, मप्र

9 मई 2016

 

रवीन्द्र व्यास

टीकमगढ़ 4 फरवरी ;अभी तक; बुंदेलखंड में पानी को लेकर किस तरह का भीषण संकट है इसका नजारा टीकमगढ़ में देखने को मिला । टीकमगढ़ के जल प्रदाय संयत्र और उसके बाँध के पानी की सुरक्षा हेतु हथियार बंद गार्ड तैनात किये हैं । नगर वासियो को पीने का पानी हर दो दिन में मिलता रहे इसका इंतजाम नगर पालिका ने किया है । नगर पालिका अध्यक्ष ने पानी की चोरी रोकने के लिए बंदूक धारी गार्डों की तैनाती पानी की सुरक्षा हेतु की है ।

 

नगर में जामनी नदी बरीघाट से नगर की पेयजल सप्लाई होती है । इस बार अल्प वर्षा और सूखे के चलते नदी का पानी समाप्त हो गया । पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर को पेय जल समस्या से बचाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास के बाद उत्तर प्रदेष के ललितपुर जिले के जामनी बांध से मांगा गया । पानी मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी को इस पानी की सुरक्षा की चिंता हुई । दरअसल नदी किनारे लगे खेतों के किसान मोटर पम्पों से पानी चोरी करना शुरू कर देते हैं । पीने के इस पानी की चोरी रोकने के लिये नगर पालिका ने 4-4 बन्दूक धारीयों को 8-8 घंटे की डियूटी पर तैनात किया है ।

 

 

टीकमगढ़ नगर में सूखे के चलते पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। 4 दिन में एक बार पानी की सप्लाई होने के कारण लोग पानी की परेशानी झेल रहें थे। बॉटर सप्लाई प्लांट बरीघाट में भी पानी ना होने पर प्रषासन ने उत्तर प्रदेष के ललितपुर कलेक्टर से पानी की मांग की थी जिसके बाद उत्तर प्रदेष के जामनी बांध से टीकमगढ़ नगर के लिये पानी छोड़ा गया था। और आज बरीघाट में पर्याप्त पानी आ गया है ।

94 views
0 faves
0 comments
Uploaded on June 10, 2016
Taken on May 1, 2014